Rules & Regulations

प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

महाविद्यालय के किसी भी कक्षा में प्रवेश निम्नलिखित नियमों एवं शर्तों के अन्तर्गत किया जायेगा-


  • प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को अपने सभी शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की दो-दो छायाप्रति एवं श्वेत श्याम / रंगीन पासपोर्ट साइज का 4 फोटो प्रवेश आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

  • वर्तमान शैक्षिक सत्र में योग्यतादायी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

  • योग्यतादायी परीक्षा में एक वर्ष या इससे अधिक अन्तराल वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश महाविद्यालय में रिक्त सीट होने पर प्राचार्य के आदेशानुसार शपथ पत्र द्वारा स्पष्टीकरण देने पर ही लिया जायेगा।

  • स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन तक अगली कक्षा में प्रवेश लिया जायेगा।

  • महाविद्यालय द्वारा घोषित तिथि के पश्चात् किसी भी कक्षा में कोई प्रवेश नहीं लिया जायेगा।

  • कोई भी अभ्यर्थी यदि किसी अधिभार का अधिकारी है, तो उसके मूल प्रमाण पत्र की दो छाया प्रति संलग्न करनी होगी।
  • महाविद्यालय में पहली बार किसी कक्षा में प्रवेश हेतु पूर्ववर्ती संस्था का चरित्र प्रमाण पत्र व स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी०सी०) संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • बी०एड० कक्षा में प्रवेश उ०प्र० बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले तथा काउन्सिलिंग द्वारा आवंटित छात्रा का ही प्रवेश लिया जायेगा।
  • किसी भी कक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रा का पुनः प्रवेश नियमित छात्रा के रूप में नहीं लिया जायेगा। ऐसे छात्र भूतपूर्व परीक्षार्थी के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित किये जायेंगे |
  • प्रत्येक कक्षा में प्रवेश, प्रवेश समिति के विचारोपरान्त प्राचार्य के स्वीकृति के बाद ही मान्य होगा।
  • किसी भी कक्षा या कक्षा के भाग में प्रवेश के लिये कोई भी छात्रा अपने अधिकार के रूप में किसी प्रकार का दावा नहीं करेगा।
  • महाविद्यालय बिना कोई कारण बताये किसी छात्रा का प्रवेश अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रखता है।
  • स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशार्थियों को विश्वविद्यालय के नियमानुसार ही विषयों का चयन करना होगा।
  • प्रवेशार्थियों को प्रारम्भ में ही भली भाँति सोच समझकर विषयों का चयन करना चाहिये। बाद में संकाय व विषयों में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी।

आवेदन पत्र एवं शुल्क सम्बन्धी नियम (Form & Fees Rule)

  • 01. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु महाविद्यालय द्वारा प्रवेश आवेदन पत्र निर्गत किया जायेगा।
  • 02. आवेदन पत्र महाविद्यालय कार्यालय से निर्धारित मूल्य पर प्राप्त किया जा सकता है।
  • 03. किसी भी संकाय में प्रवेश हेतु महाविद्यालय/विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दो किस्तों में देय होगा।
    (क) प्रथम किस्त प्रवेश के समय एवं
    (ख) द्वितीय किस्त एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक देय होगा।

परिचय पत्र (Identity Card)

महाविद्यालय के प्रत्येक छात्रा को महाविद्यालय परिसर में प्रवेश करने से पूर्व अनुशासनाधिकारी एवं प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित परिचय-पत्र गेटमैन / कर्मचारी / अधिकारी द्वारा माँगने पर प्रस्तुत करना होगा, उसे दिखाने पर ही विद्यार्थी की प्रमाणिकता सत्यापित होगी।

कक्षा सम्बन्धी निर्देश (Class Instruction)

  • महाविद्यालय के कक्षा में पठन-पाठन हेतु उपस्थित रहने या बैठने के लिए छात्रा के पास महाविद्यालय द्वारा निर्गत परिचय पत्र एवं निर्धारित गणवेश (ड्रेस) होना अनिवार्य है।
  • स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएँ 07 जुलाई एवं अन्य कक्षाएँ परीक्षा परिणाम घोषित होने के दो सप्ताह बाद से संचालित की जायेगी।
  • यदि किसी छात्र छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत कम रहती है तो विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार उसे वार्षिक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
  • यदि कोई छात्रा अपनी कक्षा के अतिरिक्त अन्य किसी कक्षा में पाया जाता है, तो इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उसे महाविद्यालय से निष्कासित कर दिया जायेगा।

पुस्तकालय सम्बन्धी नियम (Library Rule)

  • महाविद्यालय के कक्षा में पठन-पाठन हेतु उपस्थित रहने या बैठने के लिए छात्रा के पास महाविद्यालय द्वारा निर्गत परिचय पत्र एवं निर्धारित गणवेश (ड्रेस) होना अनिवार्य है।
  • प्रवेश के उपरान्त कक्षा में 60 प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र को ही पुस्तकें निर्गत की जायेंगी।
  • एक सप्ताह (7 दिन) के बाद पुस्तक वापस करने वाले छात्र छात्रा को ही दोबारा पुस्तकें निर्गत की जायेंगी।
  • पुस्तकों को क्षति पहुंचाने वाले छात्र छात्रा को नष्ट की गयी पुस्तक नवीन प्रति या नष्ट हुई पुस्तके के मूल्य का दो गिना शुल्क पुस्तकालयाध्यक्ष के पास जमा कर रसीद प्राप्त करना होगा |
  • कोई छात्रा महीने में तिन बार पुस्तके प्राप्त कर सकता है | प्रति छात्रा को दो पुस्तके से अधिक नहीं डी जायेगी |

परीक्षा आवेदन पत्र (Examination Form)

  • वार्षिक परीक्षा हेतु प्रत्येक छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि, नियम तथा शर्तों के अनुसार वार्षिक परीक्षा का आवेदन पत्र ऑनलाईन भरकर समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर जमा करना होगा |
  • परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व प्रत्येक छात्रा को शुल्क सम्बन्धी अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त कर परीक्षा आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जमा करना होगा।

अनुशासन सम्बन्धी निर्देश (Disciplinary Instructions)

  • महाविद्यालय के सभी छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में अपना परिचय / स्वीकृति पत्र सदैव साथ रखना होगा।
  • महाविद्यालय परिसर में किसी भी तरह के नशा पान, गुटका इत्यादि का सेवन तथा छात्रा द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा।
  • कोई भी छात्रा महाविद्यालय परिसर में अनावश्यक घूमता हुआ अथवा कोई ऐसा कृत्य करना हुआ पाया गया जिससे कि महाविद्यालय की गरिमा/शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो तो ऐसे छात्र को महाविद्यालय से निष्कासित कर दिया जायेगा।